logo-image
लोकसभा चुनाव

PBKS vs CSK : धोनी की इस चाल में फंसी पंजाब की टीम, चेन्नई ने 28 रन से दर्ज की सीजन की 6वीं जीत

PBKS vs CSK : पंजाब और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने जीत दर्ज की और अंक तालिका में छलांग लगाई है...

Updated on: 05 May 2024, 07:10 PM

नई दिल्ली:

PBKS vs CSK Result : चेन्नई सुपर किंग्स ने धर्मशाला में पंजाब किंग्स को हराकर एक शानदार जीत दर्ज की है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई के लिए ये सीजन की 6वीं जीत है. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 168 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में पंजाब की टीम 139 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और चेन्नई ने 28 रनों से मैच जीत लिया. शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि चेन्नई 168 का स्कोर शायद ही डिफेंड कर पाए, लेकिन एमएस धोनी के मास्टरस्ट्रोक के सामने पंजाब पस्त हो गई...

पंजाब हुई 139 पर ऑलआउट

चेन्नई सुपर किंग्स के दिए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 139 रन ही बना पाई. घरेलू मैदान पर पंजाब की टीम चेन्नई के सामने बिखर गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज 40 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया. पावर प्ले में सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो 7 और रिली रूसो शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद शशांक सिंह 27(20) रन बनाकर पवेलियन लौटे.

प्रभसिमरन सिंह 30(23) रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार हुए. इसके बाद कप्तान सैम करन 7, अभिषेक शर्मा 3, हर्षल पटेल 12, राहुल चाहर 16 के स्कोर पर विकेट गंवाकर पवेलियन लौटे. पंजाब तो ऑलआउट हो जाती, लेकिन हरप्रीत ब्रार 17*(13) और कगिसो रबाडा 11*(10) रन बनाकर नाबाद लौटे और इस जोड़ी ने पंजाब को ऑलआउट होने से बचाया. इस तरह पंजाब की टीम 9 विकेट खोकर 139 के स्कोर तक पहुंच सकी. 

एमएस धोनी की चाल में फंसी पंजाब

पंजाब किंग्स के सामने 168 रनों का लक्ष्य था, ऐसा लग रहा था कि पंजाब इसे हासिल कर लेगी. लेकिन, एमएस धोनी की चतुराई में पंजाब के सारे बल्लेबाज फंसते चले गए और 139 के स्कोर तक ही पहुंच सके. उन्होंने स्पिनर्स का बखूबी इस्तेमाल किया. मिचेल सैंटनर ने 1 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने खाते में दर्ज किए. 

चेन्नई ने दिया था 168 रनों का लक्ष्य

धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी. चेन्नई की पूरी पारी की बात करें, तो रहाणे के बाद ऋतुराज गायकवाड़ 32(21) पर आउट हुए और शिवम दुबे बोल्डन डक पर ही पवेलियन लौट गए. फिर डेरिल मिचेल 30(19), रविंद्र जडेजा 43(26), मिचेल सैंटनर 11(11), शार्दुल ठाकुर 17(11) और एमएस धोनी गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए. चेन्नई के लिए आज धर्मशाला में सबसे बड़ी पारी रविंद्र जडेजा ने खेली, लेकिन वो भी अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाए.