logo-image

BJP अध्यक्ष अमित शाह को हुआ स्वाइन फ्लू, दिल्ली के AIIMS में चल रहा इलाज

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हो गया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में अमित शाह का इलाज चल रहा है.

Updated on: 16 Jan 2019, 10:58 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हो गया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में अमित शाह का इलाज चल रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को साझा किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है. ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा.' एम्स के सूत्रों के मुताबिक, सीने में जकड़न और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद अमित शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाह रात करीब 9 बजे अस्पताल पहुंचे थे और उन्हें पुराने निजी वार्ड में भर्ती किया गया है. उन्होंने बताया कि एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की निगरानी में डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है. इस खबर के बाद उनके शुभचिंतकों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी अमित शाह के जल्द ठीक होने की कामना की. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'अमितभाई, आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं.'

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने भी अमित शाह के जल्द ठीक होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से मेरी प्रार्थना है.'

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने लिखा, 'मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. आप जल्दी उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त कर हमें अपना मार्गदर्शन प्रदान करें.'

केंद्रीय वित्त मंत्री भी मेडिकल चेकअप के लिए रविवार को अमेरिका रवाना हुए. सूत्रों के मुताबिक, जेटली अपनी किडनी संबंधी बीमारी से संबंधित स्वास्थ्य जांच कराएंगे. 66 वर्षीय जेटली पिछले साल अप्रैल की शुरुआत में एम्स में भर्ती हुए थे, जहां उनका डायलिसिस किया गया था. उनकी 14 मई 2018 को गुर्दा प्रत्यारोपण सर्जरी हुई थी. उनकी अनुपस्थिति में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 14 मई को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला था. 

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी श्वसन नली में दिक्कत के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्रसाद को आईसीयू से प्राइवेट वार्ड स्थानांतरित किया गया है और उनकी हालत स्थिर है.

और पढ़ें: ममता बनर्जी को लगा एक और झटका, KCR के बाद वामपंथी दलों ने भी मेगा रैली से बनाई दूरी

राजस्थान में भी स्वाइन फ्लू  ने कहर बरपाया हुआ है. पिछले 15 दिनों में 36 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मंगलवार को जैसलमेर में स्वाइन फ्लू के एक और मरीज की मौत हो गई और परीक्षण में लिए गए 51 नमूने पॉजिटिव पाए गए. जयपुर में भी स्वाइन के 17 पॉजिटिव मामले सामने आये थे. जोधपुर में भी 13 मामले पॉजिटिव पाए गए. राजस्थान के अलावा मेघालय, मुंबई और अन्य राज्यों से स्वाइन फ्लू के कई मामले सामने आ रहे हैं. खांसी, गले में दर्द, बुखार, सिरदर्द, मतली और उल्टी के लक्षण होने पर, स्वाइन फ्लू की जांच करानी चाहिए. इस स्थिति में दवाई केवल चिकित्सक की निगरानी में ही ली जानी चाहिए. गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू इन्फ्लूएंजा-ए वायरस के एक स्ट्रेन के कारण होती है और सुअरों से इंसानों में संचरित होती है. समय पर इलाज नहीं होने पर एच1एन1 घातक भी हो सकता है.