logo-image
लोकसभा चुनाव

Look stylish in college tips: कॉलेज में दिखना चाहते हैं स्टाइलिश, फॉलो करें ये 10 टिप्स, दोस्त करेंगे तारीफ

College Fashion Tips: कॉलेज लाइफ में हर कोई अच्छा दिखना और स्टाइलिश रहना चाहता है. लेकिन हर दिन कॉलेज जाने के लिए क्या पहनना चाहिए यह सवाल अक्सर हमें भ्रमित कर देता है. तो आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप कॉलेज में स्टाइलिश दिख सकते हैं

Updated on: 29 Apr 2024, 06:59 PM

नई दिल्ली:

College Fashion Tips: कॉलेज लाइफ मस्ती, पढ़ाई और खुद को ढूंढने का समय होता है. इस दौरान फैशन भी आपकी पहचान का एक अहम हिस्सा बन जाता है. कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले सभी स्टूडेंट ज्यादातर समय स्कूल यूनिफॉर्म में बिताते हैं. ऐसे में जब कॉलेज में फैशनेबल आउटफिट पहनने का मौका मिलता है तो कई बार हम ऐसी गलतियां कर  बैठते हैं कि अपना स्टाइल ही बिगाड़ लेते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप कॉलेज में स्टाइलिश दिख सकते हैं

अपनी बॉडी शेप को पहचानें (Know Your Body Shape): अपनी बॉडी शेप को समझना बहुत जरूरी है. इससे आप अपने ऊपर अच्छे से फिट होने वाले कपड़े चुन सकती हैं.

आराम और स्टाइल का मेल (Comfort and Style): कॉलेज में ज्यादातर समय क्लास या लाइब्रेरी में ही बीतता है, इसलिए ऐसे कपड़े चुनें जो आरामदायक होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हों.

कपड़ों का अच्छा फिट (Right Fit): बहुत टाइट या ढीले कपड़े आपकी बॉडी को अच्छे से फिट नहीं बैठते और आप बेडौल दिख सकती हैं. अपने ऊपर फिट होने वाले कपड़े ही चुनें.

बेसिक्स का महत्व (Importance of Basics): कुछ बेसिक कपड़ों का कलेक्शन बनाएं, जिन्हें आप आपस में मिलाकर कई तरह के आउटफिट बना सकें.  इनमें शामिल हैं: अच्छी क्वालिटी की टी-शर्ट्स, आरामदायक जींस, क्लासिकल कट की कुर्ती या टॉप, डेनिम जैकेट, स्टोल या दुपट्टा. 

एक्सेसरीज का कमाल (Power of Accessories): कूल ज्वेलरी, स्टेटमेंट स्कार्फ, या ट्रेंडी बैग जैसे एसेसरीज आपके पूरे लुक को बदल सकते हैं.

अपने स्टाइल को अपनाएं (Own Your Style): फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना अच्छा है, लेकिन उन चीजों को भी पहनें जिनमें आप सहज महसूस करती हों. आपका खुद का स्टाइल होना सबसे ज्यादा जरूरी है.

अपने आप को एक्सपेरिमेंट करने दें (Experiment): कभी-कभी अलग-अलग रंगों, पैटर्न और स्टाइल को ट्राई करने से न डरें. इससे आपको अपना पर्सनल स्टाइल खोजने में मदद मिलेगी.

जूतों का चुनाव (Shoe Choice): आरामदायक जूते चुनें जो पूरे दिन चलने-फिरने में सहयोग दें. क्लास के लिए फ्लैट्स या स्नीकर्स अच्छे रहते हैं, वहीं किसी फंक्शन के लिए आप हील्स भी पहन सकती हैं.

अच्छे से तैयार रहें (Be Well Groomed): कपड़ों के साथ-साथ खुद को भी ग्रूम होना जरूरी है. अच्छे से हेयरस्टाइल, साफ-सुथरे नाखून और हल्का मेकअप (अगर आप लगाना पसंद करती हैं) आपको अच्छी दिखने में मदद करेगा.

आत्मविश्वास सबसे ज्यादा जरूरी (Confidence is Key): आप जो भी पहनें, उसे पूरे आत्मविश्वास के साथ कैरी करें. यही असली स्टाइल है! इन टिप्स को फॉलो करके आप कैंपस में स्टाइलिश दिख सकती हैं और अपना कन्फिडेंस भी बढ़ा सकती हैं.  कोलेज लाइफ एंजॉय करने के लिए आरामदायक और स्टाइलिश कपड़े पहनना न भूलें!

यह भी पढ़ें: Cotton Saree Styling Tips: कॉटन साड़ी को अलग-अलग ब्लाउज के साथ ऐसे करें स्टाइल, दिखेंगी और भी खूबसूरत