logo-image
लोकसभा चुनाव

पाकिस्तान की वजह से IPL 2024 के सबसे बड़े मैचों का मजा होगा कम, BCCI भी नहीं कर पा रहा कुछ !

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों के शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ ऐसा कहा है, जिसने आईपीएल टीमों की चिंता बढ़ा दी है...

Updated on: 30 Apr 2024, 06:32 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सभी बोर्डों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. टीम इंडिया सहित कईयों की 15 सदस्यीय टीमों का ऐलान हो चुका है. इंग्लैंड ने भी अपकमिंग मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. लेकिन, इसी के साथ ECB ने ये फरमान भी जारी कर दिया है कि वर्ल्ड कप टीम में चुने गए वह खिलाड़ी 22 मई से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज से पहले इंग्लैंड वापस लौट आएं, जो इस वक्त आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस ऐलान ने आईपीएल टीमों की चिंता बढ़ा दी है. 

आईपीएल टीमों के लिए झटका

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम की घोषणा की. साथ ही ECB की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि सिलेक्ट हुए सभी खिलाड़ी, जो इस वक्त आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं, पाकिस्तान के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए समय पर घर लौट आएंगे, जो 22 मई से शुरू होगी. ऐसे में इंग्लैंड के बड़े खिलाड़ी प्लेऑफ के मुकाबले मिस करेंगे. चूंकि, आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबले 21 मई से शुरू होने वाले हैं. 

ये कहना गलत नहीं होगा कि प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम और कोलकाता नाइटराइडर्स को तगड़ा नुकसान होगा, जिन्‍हें जोस बटलर और फिल सॉल्ट के बिना अहम मुकाबले खेलने होंगे. ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए जमकर रन बना रहे हैं. 

4 मैचों की टी-20 सीरीज

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम 4 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगी. 22 मई से 4 मैचों की इस टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी, जो 30 मई तक खेली जाएगी. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड. 

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया के ऐलान के बाद मची खलबली, BCCI के इस फैसले ने उड़ाए होश