logo-image
लोकसभा चुनाव

तेजस्वी यादव के बयान पर सियासी बवाल, BJP के निशाने पर लालू परिवार

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है. इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के एक बयान ने राज्य में सियासी भूचाल ला दिया है. तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा है कि, ''2024 में मोदी युग का अंत हो रहा है.''

Updated on: 30 Apr 2024, 01:32 PM

highlights

  • तेजस्वी यादव के बयान पर मचा सियासी बवाल
  • निशाने पर लालू यादव का परिवार
  • 'बरबोले पिता के बरबोले बेटे' - विजय सिन्हा

 

Patna:

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है. इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के एक बयान ने राज्य में सियासी भूचाल ला दिया है. तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा है कि, ''2024 में मोदी युग का अंत हो रहा है.'' बता दें कि इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार (30 अप्रैल) को बीजेपी ने पलटवार करते हुए लालू परिवार पर निशाना साधा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया वालों से कहा है, ''लोकतंत्र में सबको बोलने का हक है. इनके पिताजी कह रहे हैं लोकतंत्र खतरे में हैं. दस साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और विकास के कार्य में लगे हैं. ये लोग भारत को लूटने में लगे हैं. लालू प्रसाद का परिवार सिर्फ अपने लिए जीता है.''

यह भी पढ़ें: पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने के दौरान टूटा कार का शीशा, सिर पकड़कर हंसे पावरस्टार

'बरबोले पिता के बरबोले बेटे' - विजय सिन्हा

वहीं आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के दिए गए बयान पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि, ''बरबोले पिता के बरबोले बेटे हैं. यह सिर्फ अपनी बोली से हवा बनाना जानते हैं. दो बार उपमुख्यमंत्री रहे लेकिन इन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया. उनके पास कोई भी विजन नहीं है. सिर्फ परिवारवाद की बातें करते हैं.''

उधर, लालू यादव ने कहा है कि, ''वह पासी समाज के लिए चिंतित हैं. पासी भाई लोग बहुत परेशानी में हैं. उनकी समस्या से वे भलीभांति परिचित हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर उनकी सारी समस्याओं को दूर करेंगे.'' वहीं लालू यादव के इस बयान को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि, ''लालू यादव ने मुख्यमंत्री रहते कुछ नहीं किया और अब जब चला चली की बेला आई है तो अपने पुत्र मोह में इस तरह का बातें कर रहे हैं. जनता इनको जान चुकी है.''

इसके अलावा आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने बयान दिया है कि, ''बीजेपी और एनडीए ने स्वीकार कर लिया है कि वो चुनाव हार रहे हैं. 2024 में मोदी युग का अंत हो गया है.'' वहीं मीडिया वालों ने पूछा कि, ''बीजेपी के नेता अक्सर कहते हैं कि इंडिया गठबंधन में पीएम पद का कोई चेहरा नहीं है.'' तो इस पर जवाब देते हुए आगे तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''जब कोई नेता ही नहीं है उनकी नजर में तो ये उनकी सोच है. हम लोग सेवक हैं. वो लोग नेता हैं. ये लोग ऐसे-वैसे नेता नहीं हैं. तानाशाह वाले नेता हैं.''