logo-image

मेक्सिको सीमा पर सैनिकों की तैनाती की अवधि बढ़ाएगा पेंटागन

समाचार पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, पेंटागन के सीमा मिशन को पहले 15 दिसंबर को समाप्त होना था और बाद में रक्षा विभाग ने इसे बढ़ाकर जनवरी तक कर दिया.

Updated on: 15 Jan 2019, 03:26 PM

नई दिल्ली:

मेक्सिको से सटी सीमा पर सक्रिय-ड्यूटीवाले अमेरिकी सैनिकों की तैनाती को सितंबर तक बढ़ाने की संभावना है. पेंटागन ने इसकी घोषणा की है. समाचार पत्र 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, पेंटागन के सीमा मिशन को पहले 15 दिसंबर को समाप्त होना था और बाद में रक्षा विभाग ने इसे बढ़ाकर जनवरी तक कर दिया. पेंटागन ने कहा कि 'डिपार्टमेंटऑफ होमलैंड सिक्योरिटी' के अनुरोध पर पेंटागन का 'सहयोग' 30 सितंबर तक जारी रहेगा और यह सहायता मोबाइल निगरानी व जांच और प्रवेश द्वारों के बीच कंटीली तार लगाने पर केंद्रित होगा. 

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वर्तमान में सीमा पर कितने सैनिक तैनात हैं या सैनिकों की संख्या में कितना बदलाव होने के आसार हैं.

और पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने तनाव के बीच तुर्की के राष्ट्रपति से की बातचीत, मिलकर काम करने की जताई इच्छा

पेंटागन ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.