logo-image

'CM नीतीश कुमार के साथ मिलकर...', चुनाव के बीच PM Modi का बड़ा बयान

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरम है. इस बीच अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि है, ''कांग्रेस देश भर में आरक्षण का कर्नाटक फॉर्मूला लाना चाहती है.''

Updated on: 26 Apr 2024, 03:18 PM

highlights

  • चुनाव के बीच PM Modi का बड़ा बयान
  • मोदी ने फिर मंगलसूत्र-विरासत टैक्स की बात की
  • कहा- 'गठबंधन आपकी प्रॉपर्टी पर कब्जा करेगा...'

Patna:

Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा गरम है. इस बीच अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि है, ''कांग्रेस देश भर में आरक्षण का कर्नाटक फॉर्मूला लाना चाहती है. वह पिछड़ों के हक का आरक्षण अपने वोटबैंक को देना चाहती है.'' वहीं अररिया से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप सिंह और सुपौल से जेडीयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि, ''कांग्रेस की इस लूट में राजद भी मिला हुआ है. उसने कांग्रेस के इस पाप के विरुद्ध एक शब्द भी नहीं बोला.'' इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, ''कांग्रेस और राजद इसी तरह से आगे चलकर अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण का हक भी छीन लेगी. ये तुष्टिकरण के दलदल में इतनी धंस गई कि इनके लिए संविधान की भावना मायने नहीं रखती.'' अब पीएम मोदी के इस बयान से बिहार कि सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है.

यह भी पढ़ें: बिहार में पांच सीटों पर वोटिंग जारी, बूथ पर लगी लंबी कतार

'मनमोहन सिंह ने कहा था...' - प्रधानमंत्री

वहीं आपको बता दें कि आगे पीएम मोदी ने कहा कि, ''प्रधानमंत्री रहते मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधन पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है. 2011 में मनमोहन सिंह जी की कैबिनेट ने आबीसी आरक्षण पर डाका डाल धर्म के आधार पर वोटबैंक को आरक्षण देने की मंजूरी दे दी थी. हालांकि, विरोध के कारण सफल नहीं हुए. इसके बावजूद ओबीसी कोटे से आरक्षण की बात सुप्रीम कोर्ट के मना करने के बाद भी इन्होंने अपने घोषणापत्र में रखी.''

इसके अलावा आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि, ''मेरे द्वारा इसका विरोध करने पर ये आगबबूला हो जाते हैं. कांग्रेस आपके हिस्से का संसाधन अपने वोटबैंक को देना चाहती है. कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी है और जिंदगी के बाद भी है. इसे रोकने की ताकत आपके पास है. आप हमें वोट दीजिए ताकि उसके मंसूबे सफल नहीं हो.''

कांग्रेस-राजद ने नौकरी के नाम पर जमीन छीन ली...' - पीएम मोदी

आपको बता दें कि आगे पीएम मोदी ने कहा कि, ''कांग्रेस-राजद ने विकास के लिए बिहार को तरसाया. नौकरी के नाम पर जमीन छीन ली. नौकरी वालों से तनख्वाह छीन ली. गाड़ी वालों से गाड़ी छीन ली। पैसे वालों का अपहरण कर उनसे पैसे छीन लिए.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''2024 का चुनाव भारत को आर्थिक और सामरिक दृष्टि से शक्तिशाली बनाने के लिए है. इस देश के संसाधन पर पहला हक गरीबों का है, किसानों का है, मां-बहनों का है.''

'हमने नीतीश जी के साथ मिलकर काम करना है' - मोदी 

वहीं आगे मोदी ने कहा कि, ''हमने नीतीश जी के साथ मिलकर संविधान के हिसाब से सबका ध्यान रखा. कांग्रेस ने राजनीति के तहत देश के हिंदुओं के साथ भेदभाव किया. इनके घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है. ये संविधान की मूलभावना के खिलाफ जा रहे हैं.'' बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि, ''बीते 10 वर्षों में भारत की संपदा और संसाधन बढ़े हैं. इन पर पहला हक गरीबों का है. ये हक आपका है. मोदी आपका है. राजद और कांग्रेस का कहना है इन संसाधनों पर पहला हक उनके वोट बैंक का है. वे इन संपत्तियों की जांच कराएंगे. उनकी नजर मंगलसूत्र पर है. वे आपकी संपत्ति का एक्सरे कराएंगे. आपसे छीनकर अपने वोटबैंक को दे देंगे.''